अब बुधवार को नहीं हर मंगलवार होगी मंत्रिमंडल की बैठक, मुख्यमंत्री चन्नी ने की घोषणा

punjabkesari.in Sunday, Sep 26, 2021 - 10:54 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर (अश्वनी,धवन): उप-मुख्यमंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा की घोषणा को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पलट दिया है। मुख्यमंत्री ने अब ऐलान किया है कि पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 3 बजे होगी। इससे पहले उप-मुख्यमंत्री रंधावा ने ट्वीट कर कहा था कि नई सरकार में अब प्रत्येक बुधवार को पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक होगी।

शनिवार को मुख्यमंत्री चन्नी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि वह प्रत्येक मंगलवार को मंत्रियों, विधायकों और अन्य के साथ अपने कार्यालय में सुबह 11:30 से दोपहर 2:30 बजे तक मुलाकात करेंगे, ताकि सरकार और लोगों के चुने हुए प्रतिनिधियों के दरमियान बेहतर तालमेल को सुनिश्चित किया जा सके। मुख्यमंत्री ने आदेश दिए हैं कि हर मंगलवार दोपहर 3 बजे कैबिनेट मीटिंग की जाएगी। उन्होंने सभी प्रशासनिक सचिवों/विभागों के प्रमुखों को हर मंगलवार को इस दौरान अपने कार्यालयों में उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए हैं और उनको कैबिनेट मीटिंग खत्म होने तक अपने कार्यालय में ही रहने के लिए कहा गया है।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak