अब सी.बी.आई. अदालत में होगी पठानकोट एयरबेस हमले की सुनवाई

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 08:39 AM (IST)

मोहाली (कुलदीप): पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले की सुनवाई अब मोहाली स्थित सी.बी.आई. की अदालत में स्पैशल जज द्वारा की जाएगी।  केन्द्र सरकार ने सी.बी.आई. की उक्त अदालत को केस की सुनवाई करने के अधिकार दे दिए हैं।

गत दिवस अदालत में इस केस के मुख्य गवाह फ्लाइट लैफ्टीनैंट ने पेश होना था लेकिन वे अदालत में पेश नहीं हो सके। अदालत ने मामले की सुनवाई अब अक्तूबर में निश्चित कर दी है। बताने योग्य है कि 2 तथा 3 जनवरी, 2016 की मध्य रात्रि को पाकिस्तानी आतंकियों ने पठानकोट एयरबेस पर हमला कर दिया था जिसमें 7 जवान शहीद हो गए थे तथा 37 के करीब अन्य लोग भी घायल हुए थे। इस केस में अदालत द्वारा भगौड़ा करार दिए गए पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मौलाना मसूद अजहर सहित उसके छोटे भाई तथा जत्थेबंदी के लॉङ्क्षन्चग कमांडर शाहिद लतीफ, डिप्टी चीफ भाई मुफ्ती अब्दुल राऊफ तथा कासिफ जान अभी तक एन.आई.ए. की गिरफ्त से बाहर हैं जोकि सभी पाकिस्तान के रहने वाले हैं। अदालत इन चारों आरोपियों को भगौड़ा घोषित कर चुकी है।

swetha