अब राशन के पैकेट पर नहीं लगेगी कैप्टन की तस्वीर, विरोध के बाद कांग्रेस ने बदला फैसला

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 01:23 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): कर्फ़्यू के शुरुआती दौर में पंजाब के जरूरतमंद लोगों को बांटे गए राशन के पैकेट पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तस्वीर को लेकर विरोधी दलों द्वारा की गयी आलोचना के मद्देनज़र कांग्रेस सरकार पीछे हट गई है, जिस के अंतर्गत केंद्र सरकार की तरफ से लॉकडाउन के चौथे पड़ाव में आत्म निर्भर योजना के अंतर्गत गरीब लोगों के लिए जो मदद भेजी जाएगी, उस में पंजाब की तरफ से हिस्सा डालने के बावजूद राशन के पैकेट पर अब कैप्टन की तस्वीर नहीं लगेगी, बल्कि इसकी जगह पैकेट पर पंजाब सरकार का लोगो लगाया जाएगा और लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने, सामाजिक दूरी रखने और हाथ धोने का संदेश भी दिया जायेगा।

केंद्र की तरफ से इस तरह भेजी जायेगी मदद
- हर व्यक्ति को एक महीनो के लिए 5 किलो गेहूं
- प्रत्येक परिवार को एक महीनो के लिए एक किलो दाल
- दो महीनो के लिए भेजी जा रही है मदद

पंजाब सरकार द्वारा दिया जाने वाला हिस्सा 
- गेहूं की पिसाई करवा कर दिया जायेगा 10 किलो आटा
- परिवार की बजाय प्रति व्यक्ति दी जायेगी दाल
- हर किसी को मिलेगी एक किलो चीनी 
- नीले कार्ड धारकें मुताबिक 10 प्रतिशत तय किया गया है कोटा
- नीला कार्ड न होने वाले लोगों को भी मिलेगा लाभ
- प्रवासी मज़दूरों को मदद देने के लिए बनाई गई है योजना
- पलायन न करने वाले मज़दूरों को मिलेगा राशन
- अधार कार्ड के साथ होगी जांच
- रजिस्टरड कंस्ट्रक्शन लेबरमज़दूरों को भी किया जायेगा शामिल
- 14 लाख लोगों की मिलेगा लाभ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News