अब आरोपी की Bail करवाने वाले पर भी पुलिस कसेगी शिकंजा

punjabkesari.in Sunday, Apr 17, 2022 - 12:22 PM (IST)

लुधियानाः शहर में लगातार स्नैचिंग व लूटपाट की वारदातें इतनी बढ़ गई है कि यह पुलिस के साथ-साथ आम जनता के लिए भी सिरदर्दी बने हुए हैं। जब पुलिस द्वारा इन दर्ज हुए मामलों पर गहराई से जांच-पड़ताल की गई तो देखा कि यह सभी मामले उन लुटेरों, बदमाशों के हैं जो बेल पर छूट कर जाते हैं और बाहर जाकर फिर अपने काम में सक्रिय हो जाते हैं। वह लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। ऐसे कई मामले होते हैं जिनमें पुलिस को काफी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल होती है परंतु बेल करवा कर आरोपियों को पुलिस के चंगुल से छुड़वा लिया जाता है। यदि वह आरोपी दोबारा आपराधिक मामलों में पकड़ा जाता है तो उनकी बेल करवाने वाले शख्स पर पुलिस अपना शिकंजा कसेगी। आरोपी की बेल करवाने वाले शख्स द्वारा कागजात लगाए जाते हैं जिसकी गहराई से जांच की जाएगी। 

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री भगवंत मान का 300 यूनिट बिजली का फैसला जनता पर कोई एहसान नहीं: राजा वड़िंग

गौरतलब है कि आरोपी जेल में ही बैठे या छूटने पर अपना एक गिरोह तैयार कर लेते हैं जिसमें कम उम्र के नौजवान शामिल होते हैं। लगभग 9 के करीब आरोपी पुलिस के हाथ चढ़ चुके हैं जो गैंग बनाकर चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस द्वारा अभी दर्ज हुए रिकार्ड की गहराई से देखा जा रहा है। जिक्रयोग्य है कि आरोपियों के ऐसे कई मामले सामने आएंगे जो बेल पर छूट कर दोबारा आपराधिक मामलों में संलिप्त हो जाते हैं जिसके चलते सी.आई.ए.स्टाफ व पुलिस कर्मचारियों को इन आरोपियों पर नजर रखने के लिए सख्त हिदायतें दी गई हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News