अब इस नए पैंतरें से भोले-भाले लोगों को फंसा रहे थे ठग, निगल चुके लाखों रूपए

punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 11:49 AM (IST)

संगरूर (बेदी): विदेशों में रिश्ते करवाने का झांसा देकर भोले-भाले लोगों से लाखों रुपए की ठगी मारने वाले दंपति को पुलिस ने काबू किया। इस संबंधी जानकारी देते मोहित अग्रवाल उप कप्तान पुलिस सब डिविजन दिढ़बा ने बताया कि साईबर सैल संगरूर की टीम की तरफ से थाना संदौड़ में दर्ज मुकदमे के आरोपितों हरबंस लाल पुत्र साधू राम और गुरमीत कौर पत्नी हरबंस लाल वासियान फ्लैट नं: 629, जी.बी.ए.एम. ग्रेशिया, खानपुर, खरड़ जिला एस.ए.एस. नगर मोहाली को गिरफ्तार कर इनसे 18 विभिन्न कंपनियां के मोबाइल फोन, 17 रिस, डायरी जिस में फ्रॉड किए लोगों की डिटेल और कार के.यू.वी. महिंगद्रा 100 बरामद की।

अखबारों में विज्ञापन देकर लोगों को लेते थे झांसे में 
आरोपी पिछले 5 वर्षों से विभिन्न अखबारों में अपनी रिश्तेदारी में से किसी लड़की के रिश्ते के लिए विज्ञापन देकर स्वयं को कनाडा, अमेरिका, इंग्लैंड और अन्य कई देशों का पक्का निवासी बताते थे। अखबार में विज्ञापन देख कर भोले भाले लोग आरोपियों को फोन कर लेते थे और आरोपित लोगों के घर आने का समय तय कर लेते थे और तय हुए समय से एक दिन पहले वह फोन करने वाले लोगों को कहते थे कि उनके लड़के ने 10 दिन तक विदेश जाना है। उसके किसी के साथ झगड़ा या एक्सीडैंट हो गया है और उनको कुछ पैसों की सख्त जरूरत है जिस कारण वह रिश्ते के लिए उनके पास नहीं आ सकते। विदेशी लड़की की अपेक्षा रिश्ता टूटने के डर कारण आम भोले भाले लोग इनके झांसे में आकर इनके बैंक खातों में पैसे डाल देते थे। इस के बाद आरोपित अपने फोन बंद कर लेते थे। वह अब तक करीब 50 लोगों के साथ ठगी मारकर 40-50 लाख रुपए निगल चुके हैैं। इस दौरान जांच में और भी तथ्य सामने आ सकते हैं।

Content Writer

Tania pathak