अब वैंडर नहीं कर सकेंगे रेलवे स्टेशन पर ओवरचार्जिंग

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 10:18 AM (IST)

जालंधर (गुलशन): रेलवे स्टेशनों पर खाद्य पदार्थ बेचने वाले वैंडर अब ओवरचार्जिंग नहीं कर सकेंगे। रेलवे हैडक्वार्टर ने इस संबंध में एक रेट लिस्ट जारी की है जिसमें दामों को ज्यादा बढ़ाया या घटाया नहीं गया है लेकिन यात्रियों की जानकारी के लिए रेलवे स्टेशनों पर स्थित स्टालों और रेहड़ियों पर रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य किया गया है। रेलवे विभाग ने कमर्शियल विभाग के अधिकारियों को इन आदेशों का पालन सख्ती से करवाने को कहा है। 

 

परोसे जाने वाले भोजन के रेट 
रेलवे स्टेशनों पर बने भोजनालय में सस्ते रेटों में खाना खाने वालों के लिए यह भोजन 15, जबकि ट्रेनों में ये खाना 20 रुपए में उपलब्ध होगा। ब्रैड-बटर, कटलैट, इडली, वड़ा, उपमा, पोंगल आदि का मूल्य स्टेशनों पर 25 जबकि ट्रेनों में इसका मूल्य 30 रुपए है। आमलेट-ब्रैड स्टेशनों पर 30 जबकि ट्रेनों में 35 रुपए में बिकेगा। वैज थाली की स्टेशनों पर कीमत 45 जबकि ट्रेनों में 50 रुपए होगी। इसी प्रकार नॉनवेज थाली की कीमत स्टेशनों पर 50 जबकि ट्रेनों पर 55 रुपए तय का गई है।


जारी की गई रेट लिस्ट 
     1.स्टेशन और ट्रेन दोनों जगहों पर 150 मि.ली. चाय का मूल्य 5 रुपए। टी-बैग के साथ इसका मूल्य 7 रुपए रखा गया है।
     2.इंस्टैंट कॉफी पाऊडर वाली कॉफी कप का मूल्य 7 रुपए रखा गया है।
     3.1 लीटर सीलबंद पानी की बोतल 15 रुपए।
     4.500 मि.ली. पानी की बोतल 10 रुपए।

Punjab Kesari