अहम खबरः  पंजाब में Mid Day Meal को लेकर अब स्कूलों को जारी किए ये आदेश

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2022 - 08:53 AM (IST)

लुधियाना (विक्की) : राज्य भर के सरकारी स्कूलों में 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को दोपहर का खाना देने के लिए सरकार द्वारा पीएम पोषण / मिड डे मील योजना चलाई जा रही है जिसके तहत विभिन्न मदों (खाना पकाने की लागत, रसोइयों का मेहनताना, खाने-पीने का सामान और एमएमई वेतन आदि) के तहत फंड्स (पीएफएमएस पोर्टल पर लिमिट्स के रूप में) जारी किए गए थे।

जिसे लगभग 3 हफ्ते हो चुके हैं लेकिन स्कूलों द्वारा इन फंड्स का अभी तक पूरी तरह से उपयोग नहीं किया गया है। जिस पर सचिव स्कूल शिक्षा द्वारा कड़ा संज्ञान लिया गया है। 21 अक्तूबर को हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार स्कूलों को जारी की गई राशि को 31 अक्तूबर तक हर हालत में खर्च करने के निर्देश दिए गये हैं। विभाग की और से जारी निर्देशों में कहा गया है चूंकि ये धनराशि आपको सितंबर 2022 तक खाना पकाने की लागत के लिए जारी की गई थी, जिसे स्कूल पहले ही खर्च कर चुके हैं।  इस लिए अब जारी दिशा निर्देशों में स्कूलों को फिर से इस बकाया राशि को  31 अक्तूबर तक खर्च करने को कहा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News