NRI की हत्या का मामला, पुलिस ने चंद घंटों में सुलझाई गुत्थी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2024 - 06:40 PM (IST)

पठानकोट (शारदा, आदित्य): एस.एस.पी. पठानकोट दलजिन्द्र सिंह ढिल्लों की ओर से गत दिवस एन.आई.आर. की बेरहमी से की हत्या को 8 घंटे के भीतर ही मामले की गुत्थी को सुलझा लिया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि गत दिवस थाना प्रभारी तारागढ़ सहित पुलिस पार्टी तंगोशाह सड़क पर मौजूद थी कि कुलदीप सिंह की ओर से बयान दर्ज करवाया कि उसका भतीजा हरदेव सिंह निवासी अमीर चक्क (ऑस्ट्रेलिया) का निवासी है।

यह भी पढ़ें: Weather: पंजाब में भारी बारिश से बढ़ी ठंड, जानें अगले 4 दिनों में कैसा रहेगा मौसम

वह 3 मार्च को अपने किसी दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए तरनतारन गया था, जिसके बारे विक्रम सिंह सरपंच गांव मुट्ठी ने फोन कर बताया कि हरदेव सिंह गांव परमानंद सड़क पर पड़ा है। जिस पर उसने तथा उसके लड़के दविन्द्र सिंह ने मौके पर जाकर देखा तो हरदेव सिंह मृतक पड़ा था और उसके पेट पर गोली का निशान था। जिसके संबंध में प्राथमिकी नं. 20 धारा 302, 25-54-59 आर्म्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें:  CM मान ने पंजाब बजट पेश करने पर हरपाल चीमा को दी बधाई, सांझी की तस्वीरें

प्रैस कॉन्फ्रैस के दौरान एस.एस.पी. दलजिन्द्र सिंह ढिल्लों ने बताया कि मामले की छानबीन दौरान पाया गया कि मृतक एन.आर.आई. हरदेव सिंह की 2021 में एक महिला मित्र से दोस्ती हुई थी, जिसके बाद महिला मित्र की दोस्ती जनवरी 2024 में मनदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गांव गोतखोखर जिला गुरदासपुर जो अमरीका से आया हुआ था, से हुई। 3 मार्च को मनदीप सिंह ने सायं को महिला मित्र से बात करके बताया कि वह उसके गांव आया है तथा उससे मिलना चाहता है, जो रात होने की वजह से वह नहीं मिल पाई।

यह भी पढ़ें: Punjab Budget 2024: बजट में  'मुफ्त बस योजना' को लेकर अहम ऐलान

वहीं मृतक हरदेव सिंह भी उक्त महिला को बार-बार फोन कर रहा था जिस पर महिला ने हरदेव सिंह को कहा कि मनदीप सिंह भी उसके गांव परमानंद आया है तथा बार-बार उसे फोन कर तंग कर रहा है, जिसके बाद मृतक हरदेव सिंह भी परमानंद आ गया। जहां मृतक हरदेव सिंह व मनदीप सिंह की आपस में बहसबाजी हो गई तथा मनदीप सिंह ने मृतक हरदेव सिंह का रिवाल्वर छीन लिया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। एस.एस.पी. ढिल्लों ने बताया कि पुलिस ने मनदीप सिंह को नामजद कर लिया गया है। हत्या करने के बाद मनदीप सिंह मर्सिडीज कार को करतारपुर जिला जालंधर के मंडी में खड़ी कर चला गया तथा जिस कंपनी से उक्त कार सैल्फ ड्राइव आधार पर ली थी, को फोन करके बोल दिया कि कार उक्त जगह से ले, मैं वापस अमरीका एक कोर्ट केस के संबंध में एमरजैंसी जा रहा हूं।

यह भी पढ़ें: Breaking : MP रवनीत बिट्टू अदालत में पेश, इतने दिनों के लिए भेजा जेल

उल्लेखनीय है कि महिला मित्र दोनों से ही दोस्ती रखती है तथा एक स्टेज पर जाकर दोनों को एक दूसरे बारे पता लग चुका था। जिस हथियार से मनदीप सिंह ने हरदेव सिंह का कत्ल किया है वह हथियार मृतक हरदेव सिंह ने अपने एक दोस्त से जोकि एक लाइसैंसी रिवाल्वर था, पिछले दिनों लेकर आया था, जिसके बाद आगे की कार्रवाई जारी है। वहीं एस.एस.पी. ढिल्लों ने बताया कि आरोपी मनदीप सिंह को गिरफ्तार करने के लिए गठित की अलग अलग टीमें काम कर रही है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि जिला पुलिस जिले में किसी भी तरह की कोई आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

News Editor

Urmila