NRI पति-पत्नी से लूट के मामले में बड़ा खुलासा, सच्चाई जान उड़ जाएंगे होश

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 06:00 PM (IST)

बठिंडा (विजय): गत दिन जैतो नजदीक 39 तोले की लूट की झूठी कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करने वाले एनआरआई पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। इस बारे जानकारी देते एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि एनआरआई राजिंदर कौर पत्नी साहिल सिंह और साहिल सिंह निवासी चक बख्तू हाल ने थाना नेहियावाला में शिकायत दर्ज कराई थी कि वे 16-17 फरवरी की मध्यरात्रि को गांव कोठे नत्था सिंह वाला में एक शादी समारोह से गांव चक बख्तू जा रहे थे। जैतो के पास 7-8 अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें घेर लिया और पिस्तौल तान दी तथा उसके पति साहिल के साथ मारपीट की। आरोपियों ने उसके हाथों में पहनी चूड़ियां वजन 28 तोले, गले में पहना रानी हार, ब्रेसलेट जबरदस्ती छीनकर फरार हो गए जिनका वजन 39 तोले के लगभग था। 

एसएसपी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद सीआईए 2 और थाना नेहियावाला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों एनआरआई पति-पत्नी आपस में झगड़ रहे थे, उनका झगड़ा देखकर अर्टिका कार सवार कुछ युवक रात का समय होने कारण मदद के लिए रुके। उक्त लोगों ने पति-पत्नी को समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने मदद के लिए आये लोगों पर लूटपाट का आरोप लगा दिया। पुलिस ने जब उक्त युवकों से पूछताछ की तो उसके द्वारा मौके पर बनाए गए वीडियो से पूरी घटना का खुलासा हुआ। पुलिस को पता चला कि मदद के लिए आए युवकों को फंसाने के लिए एनआरआई पति-पत्नी ने पूरी कहानी रची थी। पुलिस ने दोनों पति-पत्नी के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराने का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News