एन.आर.आई. की बंद पड़ी कोठी में चोरों का धाबा, ऐसे चढ़े पड़ोसियों के हत्थे

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 02:26 PM (IST)

नवांशहर : घास मंडी से शूगर मिल कालोनी के मार्ग पर स्थित मोहल्ला फतेहनगर में स्थित एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने चोर को मोहल्ला निवासियों ने मौके पर काबू करके पुलिस के हवाले किया है। इस संबंधी लुधियाना निवासी बलवीर सिंह ने बताया कि उसकी बहन कई वर्षों से अपनी बेटी के पास कनाडा में रहती है तथा उसकी बहन की इस कोठी की देखभाल वह करता है।

पड़ोसियों की होशियारी से चोर आया काबू

घर के पास ही रहने वाले पड़ोसी ने बताया कि रात करीब 10 बजे वह घर की छत पर गया तो सुन्नी पड़ी कोठी के किचन की लाइट जल रही थी। उसने बताया कि उसने विदेश गई बलवीर कौर को फोन कर पूछा कि उनके घर में कोई मेहमान आया हुआ है तो उसने अपने भाई को लुधियाना से जानकारी लेकर बताया कि घर में कोई मेहमान नहीं गया है।

पड़ोसी ने बताया कि जब उसने नीचे आकर देखा तो घर के मुख्य गेट पर ताला लटका हुआ है, जिस पर उसे शंका हो गई कि कोई अज्ञात चोर घर में घुसा हुआ है। उसने बताया कि आस-पास लोगों तथा युवाओं को एकत्रित करके उन्होंने घर के बाहर घेरा डाल दिया तथा कुछ युवक घर के भीतर भी चले गए जिन्हें देख कर अज्ञात चोर घर की छत पर चला गया तथा बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। उसने बताया कि भागने का प्रयास कर रहे युवक को काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया गया।

सोने-चांदी के गहने तथा बर्तन पाए गए गुम

कोठी की केअर कर रहे बलवीर कुमार ने बताया कि बहन से जानकारी लेने के बाद चोर द्वारा तोड़े गए घर की अलमारियों के लॉकर, अन्य सामान की जांच करने पर पाया गया कि सोने का कड़ा, अंगूठी तथा रिंग, चांदी के गहने तथा बर्तन गायब पाए गए हैं। इसके अतिरिक्त घर की टूटियां भी निकाली गई थीं। मोहल्ला निवासियों ने शंका जाहिर की कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए 2 लोग थे, परन्तु एक चोर भाग गया लगता है।

घर की किचन में चाय बनाना पड़ा महंगा

चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचे चोर बिना किसी भय के चोरी की वारदात को अंजाम देने के उपरान्त घर की किचन में स्वयं चाय बना कर पी थी जिसका पता घर में चाय के पतीले तथा कप से हुआ। केअर टेकर बलवीर कुमार ने बताया कि पुलिस को शिकायत दी गई है। इस संबंध में एस.एच.ओ. सिटी नवांशहर इंस्पैक्टर सतीश शर्मा ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है तथा शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila