NSG टीम पहुंची लुधियाना, बम धमाके की करेगी जांच

punjabkesari.in Thursday, Dec 23, 2021 - 08:44 PM (IST)

चंडीगढ़: लुधियाना में हुए आज बम ब्लास्ट स्थल पर एन.एस.जी. पहुंच गई। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड  (NSG) टीम मानेसर से लुधियाना पहुंची। अब टीम बम धमाके की जांच करेगी। विस्फोट के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और पंजाब के पुलिस महानिदेशक मौके पर पहुंचे। घटना के बाद पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

सी.एम. चन्नी ने इस घटना को आत्मघाती हमला बताया है। इस से पहले फॉरेंसिक टीम शव की जांच कर रही है। इस मामले पर केंद्र सरकार के ग्रह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट में हुए इस बम धमाके ने पुरे पंजाब को दहला दिया है। इस घटना को लेकर बड़े खुलासे भी हो रहे हैं और मानव बम का संदेह भी जताया जा रहा है। 

बता दें कि आज लुधियाना जिला कोर्ट परिसर में दूसरी मंजिल पर बम धमाका हुआ। इस धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग गंभीर घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरी बिल्डिंग ही हिल गई। वहां मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini