NTA ने जारी की JEE मेन की ‘आंसर-की’, आपत्ति के लिए प्रति सवाल देनी होगी 200 रुपए फीस

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 10:54 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): पहली से 6 सितम्बर के बीच देशभर में आयोजित जे.ई.ई. मेन-2020 परीक्षा की ‘आंसर-की’ नैशनल टेस्टिंग एजैंसी (एन.टी.ए.) ने जारी कर दी है। ‘आंसर-की’ के साथ-साथ परीक्षा के क्वैश्चन पेपर्स भी वैबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। इसे एन.टी.ए. जे.ई.ई. की ऑफीशियल वैबसाइट पर जाकर चैक व डाऊनलोड किया जा सकता है। 

अभ्यर्थी अपने जे.ई.ई. मेन एप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड एप्लीकेशन नंबर तथा जन्मतिथि के जरिए ‘आंसर-की’ और क्वैश्चन पेपर डाऊनलोड कर सकते हैं। एन.टी.ए. ने बताया कि यह प्रोविजनल ‘आंसर-की’ है। अभ्यर्थी 10 सितम्बर सुबह 10 बजे तक इस पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। यह भी ध्यान रहे कि ‘आंसर-की’ 10 सितम्बर सुबह 10 बजे तक ही देखी जा सकेगी, उसके बाद नहीं। 

आपत्ति के लिए प्रति सवाल देनी होगी 200 रुपए फीस
अगर किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर किसी भी स्टूडैंट को आपत्ति है तो वह जे.ई.ई. मेन की वैबसाइट पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। प्रति सवाल अभ्यर्थी को 200 रुपए की फीस जमा करनी होगी जिसका भुगतान 10 सितम्बर शाम 5 बजे तक डेबिट कार्ड/क्रैडिट कार्ड/नैट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है। अगर आपत्ति सही भी निकलती है तो भी फीस रिफंड नहीं की जाएगी। 

11 सितम्बर को जारी होंगे परिणाम
जे.ई.ई. मेंस 2020 परीक्षा के नतीजे 11 सितम्बर को जारी होंगे। जो स्टूडैंट्स जे.ई.ई. मेन में क्वालीफाई कर लेंगे, वे जे.ई.ई. एडवांस के लिए आवेदन कर सकते हैं। जे.ई.ई.  एडवांस 2020 के लिए एडमिट कार्ड 21 सितम्बर को जारी होगा और उम्मीदवार 27 सितम्बर 2020 तक इसे डाऊनलोड कर सकते हैं। टॉप 2,50,000 उम्मीदवारों को ही जे.ई.ई. एडवांस में आवेदन करने का मौका मिलेगा। जे.ई.ई. मेन की कट ऑफ रिजल्ट के बाद जारी की जाएगी। जे.ई.ई. मेन के कट ऑफ माक्र्स के आधार पर उम्मीदवार अपने पसंद के इंस्टीच्यूट्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कैसे चैक करें ‘आंसर की’?
-सबसे पहले ऑफीशियल वैबसाइट पर जाएं।
-इसके बाद ‘व्यू क्वैश्चन पेपर एंड चैलेन्ज आंसर की’ लिंक पर क्लिक करें
-एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ से लॉगइन करें। 
-सबमिट करने के बाद आपके सामने आंसर-की का लिंक आ जाएगा।  

Vaneet