बीच सड़क पुलिस ने धर लिया नंबरदार, पूरा मामला जान उड़ जाएंगे होश
punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 01:35 PM (IST)

तरनतारन : जिले की सी.आई.ए. स्टाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मौजूदा नंबरदार को 1 किलो 104 ग्राम हेरोइन और एक बिना नंबर की कार सहित गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना खेमकरण में केस दर्ज कर माननीय अदालत से मिले रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि बरामद हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय कीमत बाजार में 5 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
जानकारी के अनुसार सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह के नेतृत्व में विभिन्न इलाकों में गश्त कर रही पुलिस पार्टी रेलवे फाटक खेमकरण पर मौजूद थी। उन्हें खुफिया सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली कि सुबाज सिंह पुत्र बख्शीश सिंह वह गांव कलस, जिला तरनतारन पाकिस्तान के कुख्यात तस्करों के साथ सम्पर्क बनाकर भारत-पाकिस्तान बार्डर से हैरोइन की खेपें मंगवाकर तरनतारन व पंजाब के विभिन्न शहरों में सप्लाई करने का धंधा करता है। वह मौजूदा नंबरदार भी है और आज एक फीगो गाड़ी बिना नंबरी पर सवार होकर दाना मंडी खेमकरण में मौजूद है।
खुफिया सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस पार्टी ने तुरंत दाना मंडी खेमकरण में घेराबंदी कर आरोपी को 1 किलो 104 ग्राम हेरोइन के साथ हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तार आरोपी खिलाफ थाना खेमकरण में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here