पंजाब में कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 772, चार आशा वर्कर भी आईं वायरस की चपेट में

punjabkesari.in Saturday, May 02, 2020 - 06:47 PM (IST)

जालंधर। जालंधर। पंजाब में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 772 पहुंच गई है। आज शनिवार को को नए मामलों में चिंता का विषय यह है कि मोगा जिला में कोरोना के खिलाफ फ्रंट पर मोर्चा संभाल रही चार आशा वर्कर भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गई हैं। सरकार द्वारा लारी आंकड़ों के मुताबिक अमृतसर में सर्वाधिक  143 मामले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आए हैं।

जबकि 119 के आंकड़े के साथ जालंधर दूसरे स्थान पर है। इसी तरह लुधियाना में 94, मोहाली में 93 और 89 कोराना पॉजिटिव मरीजों के साथ पटियाला सूची में पांचवें नंबर पर है। मोगा में अब तक 28 मामले सामने आए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि फील्ड में कार्य कर रही 4 आशा वर्कर भी वायरस का शिकार हो गई हैं।    

Suraj Thakur