पंजाब में बढ़ी पूर्व विधायकों की संख्या, इतनों को मिलेगी पैंशन

punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2022 - 04:35 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : भले ही पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने 11 बार विधायक रहने के बाद बनती अपनी 5 लाख की पैंशन लेने से इंकार कर दिया है लेकिन अभी भी 325 पूर्व विधायक हैं जिन्हें एक या उससे ज्यादा बार जीतने के लिए पैंशन मिलेगी। 

मिली जानकारी के मुताबिक एक बार विधायक रहने पर 15,000 और उसके बाद जितनी बार विधायक रहे, उसके लिए हर बार 10,000 पैंशन देने का नियम है, जिसमें महंगाई भत्ते मिलाकर यह आंकड़ा पहली बार के लिए 75,150 व उसके बाद हर बार के लिए 50,100 बनता है। यहां बताना उचित होगा कि इस बार जिन 325 पूर्व विधायकों को पैंशन मिलेगी उनमें से 225 एक बार से ज्यादा समय विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं और 2022 में चुनाव हारने वालों की संख्या 80 बताई जा रही है। सबसे ज्यादा पैंशन हासिल करने वाले पूर्व विधायकों में कैप्टन अमरिंदर सिंह, राजेन्द्र कौर भटठल, ब्रह्म महिंद्रा, लाल सिंह, मनप्रीत बादल, परमिंदर ढींडसा, सरवन सिंह फिल्लौर, बलविंदर सिंह भूंदड़, गुलजार सिंह रणीके, रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा के नाम शामिल हैं। 

आम आदमी पार्टी की सरकार के फैसले पर लगी सबकी नजरें
विधायकों को एक से ज्यादा पैंशन देने के मामले में आम आदमी पार्टी की सरकार के फैसले पर सबकी नजरें लगी हुई हैं क्योंकि विपक्ष में रहते हुए आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा स्पीकर को एक से ज्यादा पैंशन देने पर रोक लगाने की मांग की थी, जिसकी फोटो अब आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, क्योंकि इस बार पूर्व विधायकों को पैंशन देने पर होने वाले खर्च का आंकड़ा 30 करोड़ से पार होने जा रहा है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News