कोरोना कहर: पंजाब में वीकेंड लॉकडाउन के बावजूद बढ़ रही मरीजों की संख्या, देखे सभी शहरों का हाल

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 11:39 AM (IST)

पंजाब:  पंजाब में कोरोना की रफ्तार वीकेंड लॉकडाउन के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिन रविवार को भी पंजाब में कोरोना के 161 नए मामले सामने आए। इस दौरान पांच मरीजों की मौत भी हो गई है। सेहत विभाग के अनुसार अमृतसर, पठानकोट, लुधियाना, जालंधर और होशियारपुर में 1-1 मरीज की मौत के साथ कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 133 पर पहुंच गई है। वहीं संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5216 हो गया है।

अभी तक की कोरोना रिपोर्ट 
पंजाब में आज सुबह ही तरनतारन से 6 नए मामलों के अलावा जालंधर से 7 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। अनलॉक चरण के बाद मरीजों की बढ़ती संख्या ने प्रशासन और सेहत विभाग की चिंताए बढ़ा दी है।  

Edited By

Tania pathak