गांव नंगली के गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप चढ़े अग्रिभेंट

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 12:42 AM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): आज सायं 4 बजे बेट क्षेत्र के गांव रंधावा कालोनी के समीप नंगल वालों के डेरों पर गुरुद्वारा साहिब में आग लगने से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप अग्रि भेंट चढ़ गए जबकि एक स्वरूप बाहर होने कारण आग से बच गया।

 इस संबंधी बलविन्द्र सिंह पुत्र दियाल सिंह ने बताया कि जब वह अपने घर के बाहर आया तो गुरुद्वारा साहिब से धुआं निकल रहा था, जिसकी सूचना तुरंत गांव निवासियों को दी गई, जब गुरु घर में जाकर देखा तो श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बीड़ भी आग की भेंट चढ़ गई थी। सूचना मिलने पर पुराना शाला की पुलिस मौके पर पहुंची और इस दौरान एक फायर बिग्रेड की गाड़ी भी गांव नंगली पहुंची। गांव निवासियों व फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।

घटना का मुआयना करने एस.पी. मुख्यालय वरिन्द्र सिंह संधू भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग बिजली के शॉर्ट सॢकट से लगी है, इसमें किसी की कोई शरारत नहीं है। वह क्षेत्र निवासियों से अपील करते है कि आग लगने की घटनाओं को रोकने का प्रबंध करे। 

Punjab Kesari