"घर आटा ही है नहीं...." Nursery Class के इस बच्चे का जवाब सुन रो पड़ा Teacher, खूब Viral हो रहा Video

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 09:23 AM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर के कस्बा ममदोट के साथ लगते गांव सैदे के नोल के एक नर्सरी क्लास के बच्चे की सोशल मीडिया पर वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसमें बच्चा बहुत दर्द भरे शब्दों के साथ अपने अध्यापक को बताता है कि मैं आज काम नहीं करके आया क्योंकि आटा ना होने के कारण घर में खाना नहीं बना और मैं रोटी भी नहीं खा कर आया।

इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए जब पंजाब केसरी, जगबाणी की टीम फिरोजपुर के इस गांव में पहुंची तथा बच्चे और वीडियो बनाने वाले अध्यापक से बातचीत की गई तो अध्यापक ने बताया कि बच्चा बड़ी मासूमियत के साथ स्कूल का काम क्यों नहीं करके आया, के बारे में बता रहा था तो बच्चों की मासूमियत को देखते हुए उसने अचानक उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया और जब बच्चे ने बताया कि उसके घर में आटा ना होने के कारण खाना नहीं बना और उसने खाना नहीं खाया तो अध्यापक बच्चे की इस बेबसी वाली वीडियो को  बार-बार देखता रहा और किसी ने उसको यह सुझाव दिया कि अगर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया जाए तो शायद इस परिवार मदद के लिए कोई लोग आगे आ जाए। अध्यापक ने बताया कि उसको यह सुझाव अच्छा लगा और उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया जो अब बहुत तेजी के साथ वायरल हो रही है।

  PunjabKesari

अध्यापक ने बताया कि जब उसने इस बच्चे की यह वीडियो बनाई तो बच्चों द्वारा बोले गए शब्दों ने उसको रुला कर रख दिया। अध्यापक लखविंदर सिंह ने बताया कि इस बच्चे का नाम अमृत है और महज 5 साल का है जो अपने गांव के सरकारी स्कूल में नर्सरी क्लास में पढ़ता है। इस मासूम बच्चों के माता-पिता काफी गरीब है। उसके पिता को अगर काम मिल जाता है तो घर में खाना बन जाता है और जब कभी काम नहीं मिलता तो कई बार उनको भूखे पेट भी सोना पड़ता है। इस बच्चे की मां ने बताया कि उस दिन भी कुछ ऐसा हुआ कि जब बच्चों को स्कूल भेजते समय उसने देखा तो घर में आटा नहीं था और अपने बच्चों को खाना खिलाने के लिए वह आसपास के 2 घरों में आटा मांगने गई मगर आटा नहीं मिल सका, जिस कारण उसे अपने बेटे अमृत को  भूखे पेट स्कूल भेजना पड़ा। लोगों का मानना है कि गांव में लंगर तो बहुत लगाते हैं। मगर लंगर लगाने वाले और समाज सेवी संस्थाओं को ऐसे परिवारों की मदद के लिए आगे आना चाहिए और ऐसे बेरोजगार लोगों को रोजगार के भी साधन उपलब्ध करवाए जाने चाहिए तांकि जो कोई भी बच्चा या गरीब परिवार भूखे पेट ना रह सके और कुछ और नहीं तो कम से कम ऐसे गरीब परिवारों को 2 वक्त की रोटी खाने के लिए जरूर मिले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News