नर्सों के संघर्ष आगे झुकी सरकार, मानी मांगें

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 06:50 PM (IST)

पटियाला (राजेश पंजोला): पिछले कई दिनों से पक्के करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रही नर्सों की इस मांग को पंजाब सरकार ने हरी झंडी दे दी है। स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म महिंद्रा ने 7 मार्च तक नर्सों और आन सैलरी स्टाफ को पक्का करने का ऐलान किया है। स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि नर्सिंग, आन सैलरी और चौथी श्रेणी के प्रतिनिधियों से उनकी मांगों के संबंधी विचार-विमर्श हुआ।



स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उक्त की मांगों के लिए सरकार संजीदा है और शनिवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की अगवाई में हुई मीटिंग में फैसला लिया गया है कि 7 मार्च तक मैडीकल एजुकेशन और रिसर्च विभाग के 651 स्टाफ नर्सों, 130 चौथी श्रेणी और 75 आन सैलरी वर्करों को पक्का किया जाएगा।

Mohit