AIIMS Hospital में नर्सिंग स्टाफ ने लगाया धरना, दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 06:00 PM (IST)

बठिंडा : बठिंडा के एम्स अस्पताल को लेकर अहम खबर सामने आई है। मिली खबर के अनुसार अस्पताल के बाहर स्टाफ नर्स द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नर्सों द्वारा इमरजेंसी सेवा को छोड़ कर बाकी सभी काम को पूरी तरह से ठप्प कर दिया गया। उन्होंने अस्पताल के प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि वह पिछले 3 साल से इस अस्पताल में काम कर रही हैं, लेकिन अब तक उन्हें पक्का नहीं किया गया है और न ही कोई नई वैकेंसी निकाली गई है।

नर्सों ने कहा कि वह काफी समय से ऐसे ही धरना प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन किसी ने उनकी एक भी नहीं सुनी, जिसके चलते आज उन्होंने इमरजेंस सेवा छोड़कर सभी अन्य सभी सेवाओं को बंद कर दिया। नर्सों ने कहा कि हर रोज रात के समय उनके द्वारा कैंडल मार्च निकाल विरोध किया जा रहा है। नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि उन्हें सस्पेंशन के ऑर्डर भी दिए गए हैं।

वहीं दूसरी तरफ एम्स प्रबंधन हड़ताल कर रही नर्सों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नर्सिंग स्टाफ सिर्फ लोगों की हमदर्दी के लिए ऐसे कर रहा है। उनके द्वारा किसी को भी कोई नोटिस नहीं दिया गया है। जानकारी के अनुसार अस्पताल में 600 के करीब नर्सिंग स्टाफ काम कर रहा है। इनकी मांगे है कि प्रोबेशन पीरियड को 2 साल तक कनरा, कर्मचारियों की पदोन्नति, एक मीहने में 8 छुट्टियां दी जाएं। ओपीडी में डाक्टरों द्वारा रोजाना की तरह चैकअप किया जा रहा है लेकिन आईपीडी में नर्सों के हड़ताल जाने के कारण मरीजों को मुश्किलें आ रही हैं। 

मरीजों को आ रही  समस्याओं को देखते हुए इस समय नर्सिंग स्टाफ की जगह पर जेआर डाक्टर व नर्सिंग विद्यार्थियों को लगाया गया है। वहीं हड़ताल पर गई नर्सों का कहना हैं उनके द्वारा इमरजेंसी व आईपीडी की सेवाओं को बंद नहीं किया गया है। सिर्फ ओर सिर्फ ओपीडी का स्टाफ ही धरना प्रदर्शन कर रहा है। नर्सिंग स्टाफ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया  गया तो वह इमरजेंसी की सेवाओं को ठप्प कर देंगे। इस मौके पर एम्स प्रबंधन ने कहा कि नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती भारत सरकार द्वारा बनाई गई मिशन भर्ती नीति के दायरे में आती है, इसके लिए संस्था सरकार द्वारा निर्धारित निर्दाशों का पालन व लागू करती हैं। इसलिए भर्ती से संबंधित कोई भी मांग संस्था के हाथ में नहीं।    

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini