दर्दनाक सड़क हादसा, नर्सिंग स्टूडेंट ने PGI में तोड़ा दम
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 06:04 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_54_052173934death.jpg)
गढ़शंकर (भारद्वाज): गढ़शंकर-चंडीगढ़ रोड पर 8 फरवरी को हुए हादसे में घायल नर्सिंग कालेज की छात्रा मासिका पुत्री रामपाल निवासी बहलूर नवाशहर की पी.जी.आई. चंडीगढ़ में इलाज दौरान मौत हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ए.एस.आई. कौशल चंद्र थाना गढ़शंकर ने बताया कि मृतक छात्रा का शव उसके परिजन लेकर गढ़शंकर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले ही 10 फरवरी को मुकदमा दर्ज किया जा चुका है और आगे की बनती कार्रवाई मृतका के परिजनों के बयान पर की जाएगी।
गौरतलब है कि 8 फरवरी को गढ़शंकर-चंडीगढ़ रोड पर इब्राहीम पुर गांव के पास लकड़ी से लदे ट्रक का टायर फटने के कारण वह अनियंत्रित होकर सामने से गुरुसेवा कालेज की बस से टकरा गया था। इसकी चपेट में एक मोटरसाइकिल सवार भी आ गया था। इस दुघर्टना में बस चालक गगनदीप सिंह व मोटरसाइकिल सवार गोल्डी पुत्र किशोर कुमार निवासी जलवाहा नवाशहर की मौत हो गई थी और बस में सवार 13 छात्र घायल हो गए थे। इस दुर्घटना में घायल 4 छात्राओं का नवांशहर व 1 छात्रा का इलाज होशियारपुर के निजी अस्पताल में किया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here