14 अप्रैल को मनाया जाएगा पोषण दिवस

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 08:06 PM (IST)

अमृतसर: केन्द्र सरकार के 14 अप्रैल को बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर जयंती को पोषण दिवस मनाने के फैसले अनुसार 14 अप्रैल को जिला में पोषण दिवस मनाया जाएगा।

जिला उपायुक्त कमलदीप सिंह संघा ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा, स्त्री और बाल विकास विभाग के दिशा-निर्देशों अनुसार जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर छह वर्ष तक के बच्चों का भार तोला जाएगा और सही वजन वाले बच्चों की खाने-पीने की आदतों बारे आम जनता को परिचित करवाया जाएगा। गर्भवती औरतों की गोद भराई की रस्म अदा कर पोषक $खुराक की महत्ता बारे जानकारी दी जाएगी। इसके इलावा लोगों को विभाग की तरफ से चलाईं जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना बारे जानकारी दी जाएगी। 

Punjab Kesari