पंजाब में दफ्तरी स्टाफ की हड़ताल, पर मोगा में सूरज डूबने के बाद होती हैं रजिस्ट्रियां

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 09:57 PM (IST)

मोगा (गोपी राऊके): एक तरफ जहां राज्य भर में गत महीने 8 नवम्बर से मिनिस्ट्रीरियल मुलाजिमों ने कलम छोड़ हड़ताल करके अपनी मांगों को लेकर समूचा कामकाज ठप्प रखा है, वहीं लगता है कि मोगा के माल विभाग के मुलाजिम तथा रजिस्टरी क्लर्क कथित तौर पर यूनियन का भाग ही नहीं हैं, क्योंकि यहां बड़े स्तर पर रजिस्ट्रियां हो रही हैं। सवाल यह नहीं कि रजिस्ट्रियां क्यों हो रही हैं, परन्तु बड़ी खबर यह है कि सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाकर मोगा में सूरज डूबने के बाद तब रजिस्ट्रियां होती हैं, जब समूचे सरकारी दफ्तर सुबह 9 से 5 बजे तक बंद हो जाते हैं।

पुख्ता रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि मोगा में शुक्रवार की देर शाम जब सारे जिला प्रबंधकीय काम्प्लैक्स के दफ्तर बंद हो गए थे, तब 23 के लगभग रजिस्ट्रियां हुई हैं। इन रजिस्ट्रियां की कापियां तथा समय सारिणी का समूचा टाइम भी निश्चित है। जिला प्रबंधकीय काम्प्लैक्स के बीच माल विभाग के दफ्तर में गत देर जब रजिस्ट्रियां हो रही थी, तो तब हर किसी की जुबान पर था कि आखिरकार क्यों रजिस्ट्रियां देर शाम हो रही हैं। रजिस्ट्री करवाने के लिए आए एक नौजवान ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उसने चाहे सारी जरूरी अष्टामों की फीस तो पहले ही भर दी थी, परन्तु कुछ दिनों तक तो उसको हड़ताल करके रजिस्टरी करने से साफ जवाब ही दे दिया जाता था, परन्तु जब उन्होंने दफ्तर में रोजाना की तरह काम करते कुछ प्राइवेट व्यक्तियों के साथ इस मामले को लेकर बातचीत की, तो कथित तौर पर कुछ पैसे देकर रजिस्ट्री करवाने की बात तय हो गई। उन्होंने कहा कि दफ्तरी स्टाफ की हड़ताल करके कथित तौर पर लोगों को बड़ा चूना लग रहा है था इस मामले पर सरकार को कोई हल निकालना चाहिए।

Content Editor

Subhash Kapoor