बागवानी विकास अधिकारियों ने पठानकोट मंडी का किया औचक निरीक्षण

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 12:14 AM (IST)

पठानकोट (आदित्य, कंवल, नीरज): बागवानी विकास अफसर घियाला डा. शमी कुमार व बागवानी विकास अफसर पठानकोट डा. जतिन्द्र कुमार द्वारा आज पठानकोट मंडी का औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उपस्थित आढ़तियों, बागों के ठेकेदारों व सब्जियां बेचने एवं खरीदने आए ग्राहकों को फल एथलीन गैस का प्रयोग करके पकाने की सलाह दी तथा ग्राहकों को अच्छे फल खरीदने बारे जागरूक किया गया क्योंकि जो फसल मसाले (कैल्शियम कार्बाइड) से पकाए होते है वे  मनुष्य की सेहत के लिए बहुत हानिकारक हैं तथा फलों एवं सब्जियों पर कम से कम स्प्रे, दवाइयां डालने की सलाह भी दी। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन तंदुरुस्त पंजाब अधीन लोगों को भी फलों को पानी के साथ साफ करके खाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने दुकानदारों को भी अपील करते हुए कहा कि जिन लकड़ी की पेटियों एवं फिर डिब्बों में फल रखे जाते हैं उनको भी रोजाना साफ किया जाए तथा लोगों को साफ फल ही दिए जाएं।

 

 

Punjab Kesari