किसान आंदोलन में लंगर सेवा करने वाले बुजुर्ग की मौत, कई दिनों से धरने में था शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 12:15 PM (IST)

अजनाला: दिल्ली के सिंघु बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में लंगर की सेवा करने गए अजनाला शहर के गांव रायपुर खुर्द के निवासी बुज़ुर्ग रसोइया की मौत हो गई। इस संबंधित जोगिन्द्र सिंह, करमबीर सिंह ने बताया कि अजनाला तहसील के गांव राएपुर खुर्द के निवासी हलवाई रत्न सिंह (83), जोकि किसानी का धंधा करने के साथ हलवाई भी था। 

वह दिल्ली के सिंघु बार्डर पर कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए चल रहे संघर्ष में शामिल किसानों और मज़दूरों के लिए गुरुद्वारा हैड दरबार कोट पुराना साहिब रोपड़ के मुख्य सेवक बाबा खुशहाल सिंह और बाबा अवतार सिंह के नेतृत्व में करीब 15 -16 दिनों से लंगर बनाने की सेवा निभा रहा था। लेकिन अचानक रत्न सिंह की सेहत ख़राब हो गई, जिसके बाद उसे दिल्ली से वापिस घर भेजा गया। इसके बाद उसे अजनाला के एक अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। 

Vatika