लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन योजना अहम मुद्दा: भगवंत मान

punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2019 - 09:36 PM (IST)

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने आज कहा कि सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग एक अहम मुद्दा है। पार्टी के यहां जारी बयान में मान ने पंजाब में सरकारी कर्मचारियों के लिए 2004 से पहले वाली योजना बहाल करने की जोरदार वकालत करते हुए कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने कर्मचारी वर्ग की इस मांग का समर्थन पहले से किया हुआ है और वह केंद्र पर दबाव बना रही है।

मान ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए इस योजना को बहाल करने का फैसला ले लिया है अब पंजाब सरकार की बारी है। मान ने आरोप लगाया कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार ने दूसरे वर्गों की तरह कर्मचारी वर्ग के साथ भी धोखा किया है, जिस कारण आज तमाम कर्मचारी संगठनों ने प्रदेश सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल रखा है। आप नेता ने ठेका और आउट सोर्सिंग भर्ती का विरोध करते हुए सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने और भविष्य में नियमित भर्ती की नीति अपनाने की भी मांग की। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि 6वें वेतन आयोग को जानबूझ कर लटकाकर रखा गया है जो तीन साल पहले बादल सरकार को लागू करना चाहिए था, अब तक कैप्टन सरकार ने भी पूरी तरह से लागू नहीं किया। मान ने महंगाई भत्ता (डीए) की तीन किश्तों की बकाया राशि लटकाने पर भी कैप्टन सरकार की निंदा की। 
 

Vaneet