OMG! पहली से 5वीं कक्षा के लिए सिर्फ एक Teacher... अभिभावक परेशान

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2024 - 07:35 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : एक तरफ सरकार शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कई बड़े-बड़े वादे करती है और सरकारी स्कूलों में बच्चों को प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले सुविधाएं देने का दावा भी किया जाता है। लेकिन इन दावों के उलट दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रावी नदी पार गांव तुरबानी के अभिभावको को सरकारी प्राइमरी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व सरपंच गुरनाम सिंह तूर, सोहन लाल, करम चंद, गुरजीत सिंह, जसबीर पाल, करम चंद आदि ने बताया कि इस स्कूल में पिछले 2 वर्षों से पहली से 5वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए केवल एक महिला शिक्षक है। 

PunjabKesari

मशहूर पंजाबी गायक Karan Aujla हादसे का शिकार, चिंता में फैंस

उन्होंने कहा कि स्कूल में पहली कक्षा से 5वीं कक्षा तक लगभग 35 छात्र हैं और एक शिक्षक द्वारा इन छात्रों को ठीक से पढ़ाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमने विभाग को कई बार सूचित किया है कि स्कूल में दूसरे शिक्षक की नियुक्ति की जाए, लेकिन कोई भी इसे गंभीरता से नहीं लेता। छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल की अन्य कई गतिविधियां करने का मौका नहीं मिल रहा है। चूंकि एक भी शिक्षक इन विद्यार्थियों को संपूर्ण विषयों के संबंध में पूरा समय नहीं दे पाता, जिसके कारण अधिक बच्चों को केवल नाम का ही स्कूल देखने को मिल रहा है।

Canteen में Fast Food का स्वाद लेने वाले Students के लिए अहम खबर, जारी हुई नई Guidelines

इस संबंध में उन्होंने आज शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों और प्रशासन के अधिकारियों को एक मांग पत्र भी दिया है। जिसमें उन्होंने अनुरोध किया है कि हमारे बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए जल्द से जल्द यहां दूसरे शिक्षक की नियुक्ति की जाए ताकि आने वाले दिनों में बच्चों की पढ़ाई को नुकसान न हो सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News