मेरी मांग पर ही सरकार ने श्री दरबार साहिब से जी.एस.टी. हटाया: खैहरा

punjabkesari.in Monday, Mar 26, 2018 - 09:18 AM (IST)

चंडीगढ़  (शर्मा): श्री दरबार साहिब का स्टेट जी.एस.टी. हटाए जाने की पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह द्वारा विधानसभा में गत 21 मार्च को की गई घोषणा पर कै्रडिट लेने का क्रम जारी है। अब विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा कि लंबे समय से आम आदमी पार्टी यह मांग कर रही थी कि एन.डी.ए. सरकार में सहयोगी अकाली दल केंद्र पर श्री दरबार साहिब का जी.एस.टी हटाने पर दबाव बनाए या फिर एन.डी.ए. से बाहर हो जाए जिसे अनसुना किया जाता रहा। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद विधानसभा में मामले को जोर-शोर से उठाने पर ही कैप्टन सरकार को विधानसभा में यह घोषणा करने को मजबूर होना पड़ा। खैहरा ने गत 21 मार्च की विधानसभा की कार्रवाई जारी करते हुए कहा कि चाहे वह दरबार साहिब का जी.एस.टी. हटाए जाने का क्रैडिट लेने की होड़ में शामिल नहीं हैं परंतु वह कांग्रेस को झूठा क्रैडिट नहीं लेने देंगे।

Punjab Kesari