किसके सिर पर सजेगा पंजाब के CM का ताज, फैसला आज

punjabkesari.in Thursday, Mar 10, 2022 - 07:34 AM (IST)

जालंधरः पंजाब में 20 फरवरी को हुई विधान सभा मतदान के नतीजों का आज ऐलान कर दिया जाएगा। पंजाब को आज नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। ई.वी.एम. में बंद आज 1304 उम्मीदवारों की किस्मत खुलेगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार पंजाब की सत्ता किस पार्टी के हाथों में जाएगी। वोटों की संख्या 8 बजे से शुरू होगी और 2-3 घंटों में रुझान आने शुरू हो जाएंगे। 14 राऊंडों में वोटों की संख्या शुरू होगी। राज्य भर के वोटरों को 20 फरवरी को हुई वोटों के बाद 10 मार्च का बेसब्री से इंतजार था। वहीं ही चयन कमीशन की तरफ से गिनती  से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां को नियम स्पष्ट कर दिए गए हैं जिनमें सबसे स्पष्ट और खास नियम री-काउंटिग को लेकर है। इस बार री-काउंटिंग राउंड के अनुसार होने वाली है। काउंटिंग सेंटरों के अंदर तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं और कोरोना काल के चलते कोरोना नियमों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मास्क और सेनीटाईजर उपलब्ध करवाए जाएंगे। इतना ही नहीं मशीनों को खोलने और री-पैक करने से पहले सेनेटाईज किया जाएगा।

राउंड बीच ही उम्मीदवार करें ऑब्जेक्शन 
चयन कमीशन ने वोटों की संख्या के लिए भी नियम स्पष्ट किए हैं। इस बार उम्मीदवार सिर्फ राउंड के बीच ही री-काउंटिंग की अपील कर सकता है। उनके कहने पर सिर्फ 2 बार री-काउंटिंग हो सकती है। इतना ही नहीं अपील भी राउंड में ही करनी होगी। चयन कमीशन की तरफ से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यदि अगले राउंड की काउंटिंग शुरू हो जाती है तो कोई भी उम्मीदवार पिछले राउंड की री-काउंटिंग की अपील नहीं कर सकता।

मोबाइल लेकर जाने पर रहेगी मनाही
चयन कमीशन ने काउंटिंग सेंटरों की सुरक्षा को भी पूरा ध्यान में रखा है। कोई भी उम्मीदवार अपने साथ मोबाइल अंदर नहीं ले जा सकता। इतना ही नहीं अन्य इलेक्ट्रानिक गेजेट्स भी अंदर लेकर जाने पर भी पाबंदी रहेगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News