एक बार फिर भारत-पाक बॉर्डर पर Drone की दस्तक, BSF ने फायरिंग कर खदेड़ा
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 03:11 PM (IST)
फिरोजपुर : भारत-पाक बार्डर पर ड्रोन की दस्तक लगातार जारी है, जिसे बीएसएफ द्वारा नाकाम किया जा रहा है। इसी बीच एक बार फिर बीएसएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ड्रोन को मार गिराया और हेरोइन जब्त की है। मिली खबर के अनुसार बीएसएफ ने फिरोजपुर भारत-पाक बॉर्डर के पास पाकिस्तान से आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया, तलाशी के दौरान उसमें से 566 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट बरामद हुआ।
भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई, रिश्वत लेता पटवारी और उसका साथी गिरफ्तार
ड्रग्स और ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के तहत बीएसएफ की 116 बटालियन ने सर्च ऑपरेशन के दौरान आज सुबह फिरोजपुर भारत-पाक बॉर्डर के पास पाकिस्तान से आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया और 566 ग्राम हेरोइन बरामद की है। मिली जानकारी के मुताबिक, बीपीओ कासोके के इलाके में ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने ड्रोन को पाकिस्तान की तरफ से आते देखा और तुरंत ड्रोन को गिराने के लिए उस पर फायरिंग शुरू कर दी और आखिरकार बीएसएफ जवान ड्रोन को गिराने में कामयाब रहे । इसके बाद बीएसएफ ने थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस के साथ मिलकर इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और खेतों में गिरे एक ड्रोन को रोककर 566 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
'निशान साहिब' को लेकर पांच सिंह साहिबानों का बड़ा फैसला, जारी हुए आदेश
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here