जालंधर: कम हो रहे मामलों के बीच फिर कोरोना रोगियों की संख्या में आया उछाल

punjabkesari.in Monday, Jul 26, 2021 - 03:13 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जालंधर में कोरोना से राहत के बाद एक बार फिर मामले बढ़ने लगे है। जिले में आज यानी सोमवार को एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या में हल्का सा उछाल देखने को मिला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को सोमवार अलग-अलग सरकारी एवं निजी लेबोरेटरीज से कुल 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई और यह सभी लोग जालंधर से संबंधित पाए गए। इन 9 रोगियों में एक 7 वर्ष का एक बच्चा भी शामिल है।

कोरोना से कैसे करें बचाव
* मास्क अवश्य पहने
* हाथ हमेशा साफ रखें
* निश्चित अंतराल पर हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं
*  एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें
* छींकते और खांसते वक्त मुंह और नाक को टीशू से ढंक लें.  इसके बाद टीशू को बंद डस्टबिन में फेंक दें
* जिन्हें सर्दी-जुकाम और फ्लू हैं, उनसे दूर रहें
* सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
* सरकार के आदेशों का पालन करें

• क्या है कोरोना के मुख्य लक्षण ?
* बुखार
* सूखी खांसी, 
* सांस लेने में तकलीफ. 
* कुछ मरीजों में नाक बहना,
* गले में खराश, 
* नाक बंद होना 
* डायरिया

Content Writer

Tania pathak