शहर के मेन बाजार में एक के बाद एक धमाका, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 03:54 PM (IST)

जलालाबाद: हलके के गांव ढाब खुशाल जोया में दिवाली के दिन बाजार में स्थित एक किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भयानक आग लग गई। आग लगने से दुकान के अंदर रखे पटाखों में एक के बाद एक धमाका होने लगे। इससे दुकान को भारी नुकसान हुआ।  यह हादसा होते ही बाजार में हड़कंप मच गया और आसपास के लोग डर गए।

दुकानदार विपन कुमार भी आग की चपेट में आ गया। गांव वासियों ने तुरंत उसे शहर के एक अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से दुकान का सामान जलकर राख हो गया। इस घटना ने शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा उपकरणों व विद्युत व्यवस्था के रखरखाव व जांच की जरूरत पर भी सवाल खड़ा कर दिया है।

मौके पर पहुंचे थाना वैरो के पुलिस प्रमुख इं. गुरतेज सिंह ने बताया कि किराने की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण पटाखों में आग लग गई, जिससे दुकानदार विपन कुमार पुत्र अशोक कुमार पुत्र अशोक कुमार घायल हो गया था जिसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News