सतलुज दरिया में बही डेढ़ साल की मासूम, तलाश में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2024 - 04:15 PM (IST)
रूपनगर/नंगल : नंगल से दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है। यहां अपने माता-पिता के साथ मंदिर में माथा टेकने गई डेढ़ साल की बच्ची सतलुज नदी में बह गई। माथा टेकने बाद छोटी सी बच्ची का पैर फिसलने के कारण बच्ची सतलुज नदी में गिर गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सतलुज नदी के किनारे बने बाबा उदो के मंदिर में परिवार अपने बच्चों सहितमाथा टेकने गया था। माथा टेकने के बाद परिवार का दिल स्नान करने को किया। इसी दौरान डेढ़ साल की बच्ची अपना हाथ छुड़ाकर नदी की ओर चली गई, जहां उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई।
परिजनों ने बच्ची के नदी में गिरने की आशंका जताते हुए कहा कि तेज बहाव के कारण बच्ची पानी में चली गयी जिसके चलते नंगल पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्ची की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि बच्ची हाथ छुड़ाते हुए नदी में चली गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
मौके पर लड़की के पिता ने कूदकर लड़की को बचाने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे। मिली जानकारी के मुताबिक, माता-पिता अपनी चार साल और डेढ़ साल की बेटी के साथ मंदिर में दर्शन करने आए थे। गोताखोरों की एक टीम बच्ची की तलाश में जुटी थी, लेकिन अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया और आज फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here