Vigilance Action, सरकारी अधिकारी बता रिश्वत मांगने के आरोप में एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 06:55 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी चल रही मुहिम के तहत एक निजी व्यक्ति, जगत राम, जो मुल्लापुर दाखा लुधियाना जिले का निवासी है, को 42.60 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसने खुद को एक सरकारी अधिकारी बताकर यह रिश्वत ली थी। इस बारे  जानकारी देते हुए वीबी के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई राकेश सचदेवा, एसबीएस नगर, पखोवाल रोड, लुधियाना की शिकायत के आधार पर की गई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जगत राम ने उसे लुधियाना इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट (LIT) से लंबित नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) प्राप्त करने के लिए 42.60 लाख रुपये की रिश्वत ली थी।

शिकायत के अनुसार, सचदेवा, जो लुधियाना के एसी मार्केट में एक गारमेंट शॉप चलाते हैं, ने LIT की LDP योजना के तहत 2017, 2019 और 2022 में तीन संपत्तियां खरीदी थीं। उन्होंने इन संपत्तियों को अपने नाम पर स्थानांतरित करने के लिए सभी संबंधित दस्तावेज LIT में जमा किए थे, लेकिन NOC प्राप्त नहीं कर पाए। इस दौरान, उनकी मुलाकात जगत राम से हुई, जिसने खुद को LIT का अधिकारी बताया और चंडीगढ़ में एक वरिष्ठ अधिकारी का निजी सचिव बताया। आरोपी ने उन्हें NOC दिलवाने का आश्वासन दिया, लेकिन इसके बदले रिश्वत की मांग की।

सचदेवा ने आगे बताया कि जगत राम ने दो सालों के दौरान उनसे किश्तों में 42.60 लाख रुपये की रिश्वत ली, लेकिन वादा किए गए NOC नहीं दिए। अंततः उन्हें पता चला कि जगत राम LIT का कर्मचारी नहीं, बल्कि एक निजी व्यक्ति था, जो सरकारी कर्मचारी का रूप धारण कर रिश्वत एकत्र कर रहा था। शिकायतकर्ता ने एक दोस्त की मदद से जगत राम के साथ हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग की, जिसमें उसने 37 लाख रुपये रिश्वत लेने की बात कबूल की।

वीबी के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की जांच के दौरान आरोप सही पाए गए, जिनका समर्थन मौखिक, ऑडियो और दस्तावेजी साक्ष्यों से हुआ। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने 42.60 लाख रुपये में से 3.90 लाख रुपये गूगल पे के माध्यम से लिए थे। इसके आधार पर आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत लुधियाना रेंज के वीबी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। जगत राम को कल अदालत में पेश किया जाएगा। जांच के दौरान LIT के कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News