जिंदा कारतूस और बुलेट प्रूफ जैकेट समेत एक काबू, आरोपी पर पहले भी दर्ज कई मामले

punjabkesari.in Monday, Sep 06, 2021 - 02:34 PM (IST)

डेराबस्सी (गुरप्रीत): डेराबस्सी पुलिस ने एक युवक को 3 पिस्तौल 38 बोर, 11 जिंदा कारतूस और एक बुलेट प्रूफ जैकेट समेत काबू किया है। पकड़े गए युवक की पहचान बिक्रम कौशल उर्फ बंटी निवासी कच्चा बाजार, अंबाला के रूप में हुई है। थाना डेराबस्सी प्रभारी  जतिन कपूर ने बताया कि 3 सितम्बर की रात को मुबारिकपुर चौकी इंचार्ज के एस.आई. नरपिंदर पाल सिंह समेत पुलिस पार्टी को सूचना मिली कि गाड़ी का चालक हथियार लेकर कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अंबाला से जीरकपुर की तरफ आ रहा है। पुलिस ने गांव भाखरपुर लाइटों के पास स्पैशल नाकाबंदी की और इस दौरान डेराबस्सी की तरफ से स्कॉर्पियो गाड़ी आती दिखी जो पुलिस पार्टी को चैकिंग करते हुए देखकर एक दम पीछे को मुडऩे लगी तो एस.आई नरपिंदर पाल सिंह ने उक्त गाड़ी चालक को  हथियार समेत काबू कर लिया।

3 दिन के रिमांड पर 
पुलिस ने जब गाड़ी के चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बिक्रम कौशल निवासी कच्चा बाज़ार अम्बाला कैंट हरियाणा बताया। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के डैस बोर्ड से 2 पिस्तौल 38 बोर और 11 जिंदा कारतूस और एक बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद हुई। उसे गिरफ्तार  करने के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस रिमांड में आरोपी से एक और पिस्तौल 38 बोर बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी बंटी वारदात करने का आदी है, जिस पर पहले भी हरियाणा, पंजाब में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और अहम खुलासे होने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News