घना कोहरा बना काल! दर्दनाक सड़क हादसे में एक की मौत, कई घायल
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 05:06 PM (IST)
जलालाबाद : सर्दी के मौसम में बढ़ रही धुंध के दौरान आज सुबह ही जलालाबाद के पास फलीयांवाला गांव के नजदीक एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर श्री मुक्तसर साहिब से रोटियां पकाकर वापस लौट रहे थे। जब वे फलीयांवाला गांव के पास पहुंचे, तो सामने जलालाबाद की ओर से आ रहे एक छोटे हाथी (छोटे ट्रक) से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार मृतक व्यक्ति संदीप सिंह, पुत्र महिंदर सिंह, गांव छंगा खुर्द का रहने वाला था और कार्यक्त्रमों में रोटियां पकाने का काम करता था। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और गांव के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। दूसरी ओर, हादसे की जानकारी मिलने पर जलालाबाद थाना सिटी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।