लोन दिलवाने पर एक लाख की ठगी, तीन में से एक ने खुद को बताया बैंक का सहायक मैनेजर

punjabkesari.in Saturday, Aug 11, 2018 - 05:58 PM (IST)

जीरा(गुरमेल): थाना जीरा की पुलिस ने झगरा रोड जीरा निवासी बलजिन्द्र सिंह पुत्र जसवंत सिंह के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ उसे बैंक से कर्जा दिलवाने का झांसा देकर 1 लाख की ठगी करने के आरोप में धोखाधड़ी की धाराओं तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो कि आरोपियों ने पीड़ित को खुद को बैंक का सहायक मैनेजर बताकर अपने जाल में फंसाकर उसके साथ ठगी मारी। 

थाना जीरा के सहायक इंस्पैक्टर निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में बलजिन्द्र सिंह निवासी झतरा रोड ने बताया कि आरोपी मनमोहन सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी बस्ती शमशदीन जीरा, जगजीत सिंह निवासी जीरा व त्रिलोचन सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी सुखेवाला ने उसे खुद को बैंक का सहायक मैनेजर बताकर उसे बैंक से कर्जा दिलवाने के नाम पर उसके साथ 1 लाख की ठगी की है। जिसके चलते आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच कर रहे निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके मनमोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। 
 

Des raj