अब भीखी में भी कोरोना की दस्तक, चंडीगढ़ से आया व्यक्ति निकला Positive

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 01:52 PM (IST)

भीखी(तायल/मित्तल): भीखी में भी एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड नं.-5 का रहने वाला अमनदीप सिंह पुत्र बलवीर सिंह जो कि चंडीगढ़ में एक पुलिस अधिकारी का रसोईया था पिछली 18 जून को ही भीखी आया था और इस का सैंपल 25 जून को लिया गया जिसकी रविवार को आई रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। सेहत विभाग के अनुसार रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अमनदीप सिंह को इलाज के लिए मानसा के जिला अस्पताल में ले जाया गया है।

वहीं इसी बीच भीखी पुलिस द्वारा वार्ड नं.- 5 के इस इलाके को सील कर दिया गया है और कोरोना संक्रमित अमनदीप सिंह के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान शुरू कर दी गई है। कोरोना सैंपलिंग के जिला इंचार्ज डा. रणजीत सिंह राय ने बताया कि जिले में अब तक कुल करीब 6,500 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं, जिन में से 44 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और अब तक इनमें से 35 मरीज ठीक हो कर अपने घर जा चुके है जबकि 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचाराधीन हैं और एक औरत का बङ्क्षठडा में इलाज चल रहा है। 

Vatika