अमृतसर में कोरोना कारण 31वीं मौत, 10 नए मरीज आए सामने

punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2020 - 05:07 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): कोरोनावायरस की रफ्तार लगातार अमृतसर में बढ़ती जा रही है। शनिवार को गुरु नानक देव अस्पताल में उपचाराधीन 78 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की जहां मौत हो गई है, वहीं अभी तक 10 नए मामले सामने आए हैं जिले में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 31 हो गई है जबकि मरीजों का आंकड़ा 743 तक पहुंच गया है।

जानकारी अनुसार कटरा दुलो का रहने वाला 78 वर्षीय सतपाल पिछले 8 दिनों से गुरु नानक देव अस्पताल में उपचाराधीन था। मरीज कोरोना पॉजिटिव के अलावा हॉट शुगर ब्लड प्रेशर इत्यादि बीमारियों से पीड़ित था। हालत में सुधार ना होते देखकर उसे पिछले कुछ समय से वेंटिलेटर पर रखा था। शुक्रवार को मरीज के परिजनों द्वारा उसे सरकारी अस्पताल से रेफर करवा कर जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया था परंतु वहां पर भी कुछ ही घंटे के उपरांत उसे दोबारा सरकारी गुरु नानक देव अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। मरीज की हालत दिन प्रतिदिन दयनीय हो रही थी जिसके बाद आज उसकी मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News