जालंधर में बेकाबू हुआ कोरोना, एक और मरीज की गई जान

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 11:40 AM (IST)

जालंधर/लुधियाना(सहगल, रत्ता): पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाला कोरोना वायरस जालंधर में बेकाबू होता जा रहा है। यहां के एक और मरीज़ की आज लुधियाना में मौत हो गई, जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 19 तक पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार सेहत ख़राब होने के चलते गुड़ मंडी के रहने वाले मसतैक अहमद (65) को लुधियाना के डी.एम.सी. में दाख़िल किया गया था, जहां उसने आज दम तोड़ दिया। 

बुधवार को आए थे 44 मरीज 
उल्लेखनीय है कि  बुधवार को सिविल अस्पताल की इमरजैंसी मैडीकल अफसर व 4 हवालातियों सहित कुल 44 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।सिविल सर्जन दफ्तर के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डा. टी.पी. सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को फरीदकोट से बुधवार को जिन रोगियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है, उनमें से 4 हवालाती और एक परिवार के 7 सदस्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें से अधिकांश वे लोग हैं जोकि पहले से ही कोरोना पॉजिटिव आए रोगियों के संपर्क में आने वाले हैं।

Vatika