जिला कपूरथला में कोरोना ने ली एक और मरीज की जान

punjabkesari.in Saturday, Jul 18, 2020 - 03:21 PM (IST)

बेगोवालः कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते अब बेगोवाल शहर में 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही ज़िला कपूरथला में कोरोना से मरने वालों का संख्या 8 तक पहुंच गई है। 

मृतक की पहचान बलकार सिंह पुत्र बंता सिंह बेगोवाल के रूप में ही है। इसकी पुष्टि सरकारी अस्पताल बेगोवाल की एस.एम.ओ. डा. किरनप्रीत कौर शेखो ने की है। दूसरी तरफ़ मृतक का संस्कार आज बेगोवाल में सेहत की टीम, पुलिस कर्मियों और 3 परिजनों की हाज़िरी में किया गया।

बलकार सिंह ड्राइविंग स्कूल चलाता था, जो बीमार होने के कारण इलाज के लिए 14 जुलाई को जालंधर के प्राईवेट अस्पताल में दाख़िल करवाया गया था। इलाज में सुधार न होते देख उसे 16 तारीख़ को सिविल अस्पताल जालंधर के लिए रैफर किया गया था लेकिन सिविल अस्पताल अस्पताल जालंधर में 18 जुलाई को बलकार सिंह की मौत हो गई।

इस संबंधित बातचीत करने पर सरकारी अस्पताल बेगोवाल की एस.एम.ओ डा. किरनप्रीत कौर शेखों ने कोरोना वायरस के साथ हुई इस मौत की पुष्टि करते बताया कि बलकार सिंह को कोरोना वायरस कहां से हुआ, इस बारे अभी पता नहीं लग सका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News