खनौरी बॉर्डर से बुरी खबर, धरने पर बैठे एक और किसान की मौ+त

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 11:39 AM (IST)

पंजाब डेस्क: खनौरी बॉर्डर से एक बुरी खबर सामने आ रही है। यहां किसान संघर्ष के दौरान धरने पर बैठे एक और किसान की मौत हो गई है। मृतक किसान की पहचान करनैल सिंह (50) के रूप में हुई है, जो पटियाला के अरनो गांव का रहने वाला था। 

यह भी पढ़ें: Weather: पंजाब में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी, कई जिलों में Yellow Alert

जानकारी के मुताबिक करनैल सिंह 13 फरवरी से खनौरी बॉर्डर पर डटा हुआ था। कल करनैल सिंह की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। 

यह भी पढ़ेंः Sidhu Moose Wala के Fans के लिए Good News, आ रहा है “छोटा सिद्धू मूसेवाला”

बता दें कि इससे पहले खनौरी बॉर्डर पर किसान शुभकरण सिंह की मौत हुई थी। गौरतलब है कि किसान अलग-अलग बॉर्डर पर डटे हुए हैं।फिलहाल किसानों का दिल्ली छोड़ने का फैसला 29 फरवरी के बाद ही आ सकता है।

Content Writer

Vatika