पंजाब का एक और जवान शहीद, परिवार सहित इलाके में छाया मातम
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 02:16 PM (IST)
गुरदासपुर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पंजाब का एक जवान शहीद हो गया है। बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान जवान की मौत हो गई। मृतक शहीद की पहचान सतनाम सिंह निवासी गुरदासपुर के कलानौर के रूप में हुई है, जो उधमपुर में ड्यूटी पर था।
जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान जवान सतनाम सिंह की गाड़ी खाई में गिर गई। परिजनों का कहना है कि उन्हें सतनाम सिंह की शहादत की सूचना फोन पर मिली है, जिसके बाद परिवार सहित इलाके में मातम छा गया और शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि उक्त जवान का पार्थिव शरीर रविवार को गांव पहुंचेगा, जहां सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले मानसा के गांव अकलीया निवासी अग्निवीर लवप्रीत सिंह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हो गया था। आतंकवादियों की गोली लगने से लवप्रीत सिंह शहीद हुआ था।