जिले में स्वाइन फ्लू से 1 व्यक्ति की मौत, 6 तक पहुंचा पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2024 - 06:48 PM (IST)

होशियारपुर (जैन): भीषण सर्दी के मौसम में जिला में फैले स्वाइन फ्लू से 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है। जिला के गांव मियाणी निवासी 70 वर्षीय इस व्यक्ति ने डी.एम.सी लुधियाना में दम तोड़ा। जिला में अब तक स्वाइन फ्लू के कुल 6 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं। गांव मुखलियाना का 59 वर्षीय व्यक्ति डी.एम.सी लुधियाना में उपचाराधीन है। इसके अलावा शहर के समीपवर्ती गांव बजवाड़ा का 67 वर्षीय व्यक्ति भी स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया। सिविल सर्जल डा. बलविन्द्र डमाणा ने भी बातचीत के दौरान इन केसों की पुष्टि की है। इससे पहले भी स्वाइन फ्लू के 3 मरीज रिपोर्ट हो चुके हैं। स्वाइन फ्लू की दस्तक को लेकर जिला मुख्यालय पर सिविल अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है।

क्या हैं स्वाइन फ्लू के लक्षण

सिविल सर्जन डा. बलविन्द्र डमाणा ने बताया कि स्वाइन फ्लू में हलका बुखार, खांसी, गले में खराश तथा सांस लेने में रोगी को दिक्कत महसूस होती है। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति में अगर इस प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे फौरी तौर पर समीपवर्ती सेहत केंद्र से संपर्क करना चाहिए तथा मुंह पर मास्क सुनिश्चित बनाया जाए।

फ्री होता है स्वाइन फ्लू का उपचार

सिविल सर्जन डा. बलविन्द्र डमाणा ने बताया कि स्वाइन फ्लू का जिला के सरकारी सेहत केंद्रों में नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है तथा इसके टैस्ट भी नि:शुल्क किए जा रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

 

News Editor

Urmila