अब किचन में नहीं होंगे प्याज के दर्शन, कीमतें छू रही हैं आसमान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2019 - 04:12 PM (IST)

जालंधर(शैली): लगातार बढ़ती प्याज की कीमत ने लोगों के आंसू निकाल दिए हैं, अब तो हालत यह है कि लोगों की थाली से प्याज ही गायब होने लगा है। जालंधर में प्याज करीब 75 रुपए किलो के पार बिक रहे हैं, प्याज के साथ-साथ सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं। प्रमुख प्याज उत्पादक क्षेत्रों विशेष रूप से महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गुजरात, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अत्यधिक बारिश हुई है, जिसकी वजह से दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सब्जी का बिजनैस करने वाले विक्रेताओं के अनुसार इसके पीछे बारिश तो जिम्मेदार है ही बिचौलिए उससे ज्यादा, इन सभी ने प्याज स्टॉक करके रखा है, जिसकी वजह से दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

गौरतलब है कि मंडियों में थोक भाव बढ़ते ही अफगानिस्तान के प्याज की आमद होने से भाव काफी कम हो गए थे और नई फसल आने तक अफगानी प्याज की आमद से रेट स्थिर रहने की संभावना थी लेकिन बरसात के कारण नई फसल को भी काफी नुक्सान पहुंच रहा है, जिससे आमद में वक्त लग सकता है। मंडियों में फसल की आमद जरूरत से कम होने के कारण प्याज का थोक भाव 60- 65 रुपए किलो व अफगानी प्याज का भाव भी 55 रुपए किलो के आसपास पहुंच गया है जिससे खुदरा में भाव 75 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच चुका है। मंडियों में टमाटर भी लाल हुआ पड़ा है, जिसके भाव प्रति 25 किलो क्रेट 800 रुपए के लगभग थोक में मिल रहा है। कारोबारियों के अनुसार अभी भाव कुछ दिन तक तेज रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News