अफगानी व तजाकिस्तानी प्याज की आमद कम होने से भाव बढ़े

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2019 - 08:08 AM (IST)

जालंधर(शैली): पाकिस्तानी व अफगानिस्तानी सड़क मार्ग बाधित होने के कारण देश की मंडियों में प्याज की आमद की रफ्तार कम होते ही प्याज के भाव फिर से उछल उठे व देश की थोक मंडियों में स्वदेशी प्याज 90 रुपए, अफगानिस्तानी प्याज 70-80 व तजाकिस्तानी प्याज 75-80 रुपए तक पहुंच गए जिससे खुदरा परचून में आम ग्राहकों तक स्वदेशी प्याज 100-120, अफगानी प्याज 80-100 व तजाकिस्तानी प्याज 90-110 रुपए प्रति किलो तक बिका है।

प्याज कारोबारियों के अनुसार प्याज सहित सभी फसलों के भाव जिन्स की मंडियों में आमद पर निर्भर करते हैं, जैसे-जैसे आमद तेज होती है, वैसे ही भाव गिर जाते हैं व सड़क मार्ग खुलने तक प्याज के भाव ऐसे ही तेज बने रहेंगे। प्याज कारोबारियों द्वारा छंटाई दौरान निकला प्याज भी खूब बिक रहा है जिसे वे कभी छंटाई दौरान वेस्ट समझ कर फैंक दिया करते थे।

Edited By

Sunita sarangal