लॉकडाउन के दौरान आनलाइन जुए का धंधा जोरों पर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 04:19 PM (IST)

लुधियाना: कोरोना वायरस की महामारी को लेकर किए गए लाकडाऊन दौरान महानगर में आनलाइन जुआ खेलने वालों की भरमार हो गई है। यह जुआ आनलाइन लुड्डो के द्वारा खेला जा रहा है। इसकी राशि महानगर में करोड़ों रुपए के हिसाब से बताई जा रही है।  इसमें लुधियाना के शिवपुरी इलाके के पास रहने वाले एयुवक और जम्मू का एक युवक बेहद सक्रिय हैं। उन्होंने व्हाट्स एप्प पर ग्रुप बनाए हुए हैं। इसमें किसी विशेष तरह की गारंटी लेकर किसी भी व्यक्ति को शामिल किया जा सकता है। दिखने में यह आम लुड्डो के खेल जैसी है, परन्तु इस की हर चाल पर हजारों लाखों रुपए की राशि दाव पर लगाई जाती हैं। इस समय 2 ग्रुप बहुत चर्चा में हैं। एक ग्रुप में 15 से 20 व्यक्तियों को शामिल किया गया है। गेम शुरू करने से पहले ग्रुप में मैसेज डाला जाता है। 

 
इस के बाद लुड्डो की गेम खेलने के लिए कोड भेजा जाता है, जो खेलने का इच्छुक होता है, वह यह कोड भर कर मोबाइल की स्क्रीन के मैदान में आ जाता है। इसके बाद दाव की राशि लगाई जाती है जो कि कभी हजारों तो कभी लाखों रुपए में होती है। गेम को 4 व्यक्ति खेलते हैं। जो गेम जीतता है, उसके खातो में हारे गए तीनों ही व्यक्ति अपने -अपने हिस्से के पैसे ट्रांसफर करते हैं, जबकि जीती गई रकम में से 5 प्रतिशत एडमिन के पास चला जाता है। यह राशि पेटीएम, गुग्गल या ओर मोबाइल एपेप के द्वारा  भेजी जाती है। 

swetha