Online निवेश करने वाले सावधान! पड़ सकते हैं लेने के देने, पढ़ें खबर
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 05:44 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र) : अगर आप भी आनलाइन निवेश करने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि आजकल आनलाइन निवेश करने के नाम पर कई लोग बड़ी ठगी का शिकार हो जा रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला पटियाला से सामने आया है, जहां पर आनलाइन निवेश के नाम पर व्यक्तियों को लाखों का चूना लग गया है।
जानकारी अनुसार थाना साइबर क्राइम पटियाला की पुलिस ने ऑनलाइन निवेश के नाम पर 4 लाख 75 हज़ार रुपये की ठगी के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 120-बी के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में सुनील कुमार पुत्र बलविंदर सिंह निवासी शहीद उधम सिंह नगर, झील रोड पटियाला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि अज्ञात व्यक्तियों ने ऑनलाइन निवेश करवाने का झांसा देकर उससे 4 लाख 75 हज़ार रुपये की ठगी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।