ऑनलाइन मोबाइल बेचने वाले सावधान! मामला कर देगा हैरान

punjabkesari.in Saturday, Aug 09, 2025 - 05:01 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): ऑनलाइन मोबाइल बेचने के नाम पर 78,200 रुपए की ठगी करने के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में अमरीक सिंह पुत्र राम मूर्ती निवासी गांव बबौली जिला होशियारपुर ने बताया कि उसकी बंगा में मोबाइल शॉप है। उसने बताया कि उसकी साई मोबाइल के व्हाट्सअप कॉल पर बात होती जिसमें उसका आईफोन 14 तथा 12 का सौदा 78,200 रुपए में होता है।

उसने बताया कि सौदा होने के बाद उसने उक्त कॉलर को ऑनलाइन अदायगी कर दी परन्तु उक्त कॉलर ने पैसे लेने के 2 दिन तक उससे कोई बात नही की तथा उसने फोन उठाना बंद कर दिया। उसने बताया कि साइबर क्राइम के नंबर पर पुलिस शिकायत करने के बाद जब उसने अपनी अदा की हुई राशि की बैंक डिटेल प्राप्त की तो वह बलविन्दर सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी गांव खोथडा नवांशहर की निकली।

एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने अपनी राशि वापिस करवाने तथा आरोपी के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करने की मांग की। उक्त शिकायत की जांच एस.एच.ओ. साइबर क्राइम द्वारा करने तथा डी.एस.पी. स्तर के अधिकारी की ओर से तसदीक करने के बाद दी गई नतीजा रिर्पोट के आधार पर थाना सिटी बंगा की पुलिस ने आरोपी बलविन्दर सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी गांव खोथडा (बहराम) जिला शहीद भगत सिंह नगर के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News