अगर आप भी बेच रहे हैं Online कार तो हो जाएं सावधान!

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 12:22 PM (IST)

अमृतसर (सुमित खन्ना): अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि यह शापिंग आपकी जान की दुश्मन भी बन सकती है।  ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला अमृतसर का सामने आया है। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार अमृतसर के छेहरटा साहिब इलाके में ओ.एल. एक्स पर कार खरीदने वाले ग्राहकों ने कार मालिक को गोली मारकर कार छीन ली। दरअसल दिलबाग सिंह नामक व्यक्ति ने अपनी पुरानी कार बेचने के लिए ओ.एल.एक्स. पर एड दी थी। 
PunjabKesari
इस उपरांत उसे ग्राहक मिला तो ऑनलाइन ही डील पक्की हो गई। फिर खरीददार गाड़ी देखने पहुंचे और ट्राई लेने के लिए दिलबाग को कार में बिठा कर दूर ले गए। रास्ते में उन्होंने दिलबाग को गोली मारकर कार में से बाहर फैंक दिया और कार लेकर फ़रार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवार्इ शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News